गोवंश की रक्षा और महत्ता के लिए पूर्ण भारतवर्ष चिंतित और प्रयत्नशील है। धर्म, विधि विधान, भाषण, यात्राएं आन्दोलन सभी कुछ करने के पश्चात व् प्राणी प्रिय बहरात्वसिओं का करोडो रुपये का गोशालाओं को दान भी आज गोवंस रक्षा में सक्षम नही हो पा रहा है । संघ परिवार के विभिन्न आयाम गत कई वर्षों से गोवंस की आर्थिक महत्ता सिध्ध करने में जूते है। नागपुर में विश्व हिंदू पारिषत का देवलापार प्रकल्प, भारतीय जनता पार्टी का गोवंश विकास प्रोकोस्ट , lअख्नाऊ की प्रकृति भारती ,राजस्थान का गोशाला संघ, कानपूर गोशाला आदि संस्थाएं देश को नई नई वस्तुओं के विषय में बता रही और प्रेरित कर रही हैं।
गोशालों को स्वालंबी बनने का अथक प्रयास पुरा परिणाम नही ला पा रहा है । माननीय श्री ॐ प्रकश जी का सोच : गय ग्वाला पालता है : गोबर और गोमूत्र के दाम जिस दिन उसे मिलने लगेंगे वह गोवंश पालन करेगा और कसाई को नही बेचेगा। इस कार्य के लिए उद्योग्पत्शन को आगे आणा होगा ।
इस विचार का कार्यरूप गोवर्धन उद्योग, एक तीन माह का शिशु आपके सामने है
ब्रजमंडल ke मथुरा जिले में प्रारम्भ यह विश्व की पृथम गोबर से पार्टिकल बोर्ड बनने वाली इकाई घोषित हुई है।
आप की यह संस्था आज गोबर और गोमूत्र विभिन्न गोशालाओं और गोपालकों से खरीद कर रही है जिसने पुरे ब्रजमंडल में गोबर और गोमूत्र के दाम बना दिए हैं। भारत का शायद सबसे विशाल गोमूत्र वाष्पीकरण यंत्र ५,००० लिटर प्रति दिन की क्षमता रखता है।
हमारे उत्पाद
गोवर्धन प्राकृतिक फिनायल पूर्ण वाष्पीकृत गोमूत्र आधारित यह फिनायल कीमती शुद्ध प्राकृतिक तेल, जडी बूटी द्वारा बना कर ५०० मिली लिटर, १ लीटर और ५ लिटर में भर कर विभिन्न रंग और गन्धो के साथ बाज़ार में उतआरी गई है
गोवर्धन गोजाल अर्क पूर्ण सुरक्षा और विज्ञानिक तरीकों से त्यार कर देश के प्रशिध पूजनीय बाबा रामदेव जी के संस्थानों को भेही जा रही और बाज़ार में उतारी गई है। इसका हमारा स्वयम उपयोग भी है।
गोवर्धन समिधा हवन समिधा पर्यावरन और वन सुरक्षा के साथ कर्मकांड में शुद्धता की एक जरूरत को पुरा कर रही है। शुद्ध गोवंश गोबर के साथ विभिन्न जडी बूटी और कास्ट दाल काट त्यार किए यह डंडे विदेशों में भी जन मानस को हवन करने को प्रेरित करेंगे
गोवर्धन प्राकृतिक धुप आज के बाजारों में उपलब्ध अत्ति ख़राब वस्तुओं से बनी सामग्री के विकल्प के रूप में गोबर , गोघृत और २५ जडी बुशन को मिला कर त्यार की गई है
गोवर्धन हस्त प्रक्षालन (हैण्ड वश ) आधुनिक घरों और कार्यलयों की स्वच्छता की आज एक जरूरत है। परिष्कृत गोमूत्र के आधार परी त्यार यह हेंड वाश जल्दी ही हर घर की शोभा बनेगा
गोवर्धन मुक्त हस्त प्रक्षालन पावडर भी इसही का अन्सर्ण और आदुनिक और पुरातन का मेल है जी रड़क और मुलामियत दोनों प्रदान करता है
पार्टिकल बोर्ड तो आज गोमाता की शान है जिसका उपयोग हम कम कीमत के घर बनाने में कर के दिखा रहे हैं। ६ मम से ७५ m m मोटा हल्का (Low and High density लेमिनेटेड, आदि विभिन् प्रकार का यह उत्पाद आज जल, अग्नि, परमाणु विकरणसे मुक्त कीट से सुरक्षित और विभिन्न उद्योगों का कच्छा माल है
पूर्ण संघ परिवार और विशेषत: माननीय श्री ॐ प्रकाश जी की यह कल्पना आगे बढ़ने को तत्पर है और भविष्य में
१। सभी गोवंश आधारित वस्तुओं का उत्पाद हमारा लक्ष्य है
२। २०० जिलों में गोशालों और गोपालकों की ३ स्मश्याएं -कैसे बनाएँ, किश से बनाएँ और कहाँ बेचें को दूर करने के लिए पूर्ण तकनीकी जानकारी, मशीन और वस्तों की जानकारी और बिक्री में सहायता यानि अपने गोवर्धन ब्रांड में खरीदना हमारा संकल्प है
३। केन्द्रीय और राज्य सरकारों को प्रेरित कर गोबर और गोमूत्र डेरी खुलवा कर गोपालक को गोबर और गोमूत्र के अच्छे दाम दिलवाना और राज्य और जनता साझेदारी में उद्योग विकसित कर देश ही नही विदेशों में भी गोमाता के नाम का प्रसार करना हमारा उदेश्य होगा।
४। इस उद्योग का लाभ मुख्यत: गोवंश रक्षा में प्रयोग में लाया जाएगा
आप सभी से अनुरोध है की इस विषय में कोई भी जानकारी हमे ऐना चाहें या हमारे से चाहे तो अवस्य सम्पर्क करें
आप का शुभाकांक्षी
डॉश्री कृष्ण मित्तल
Thursday, March 19, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Dr. Mittal why do not you make separate blog for this?
Post a Comment